Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा नेता अनूप खरे मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को कैली से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत

बस्ती।आज भाजपा नेता अनूप खरे ने बस्ती मेडिकल कॉलेज के नव नियुक्त प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार से मुलाकात कर कैली से समस्यों की समस्यों से संदर्भित पत्र दिया एवं व्यवस्था को सुधारने हेतु सुझाव भी दिए।
उन्होंने बताया कि बस्ती जनपद में गुरु वशिष्ट के नाम पर भारत सरकार एवं सांसद हरीश द्विवेदी जी के प्रयास से मेडिकल कॉलेज बनाया गया।पिछले कोरोना काल से ही मेडिकल कॉलेज की कुव्यवस्था के कारण मेडिकल कॉलेज की बड़ी बदनामी हुई है। जिसमें पूर्व प्राचार्य का बहुत बड़ा रोल था जिनको उत्तर प्रदेश सरकार ने हम सब के प्रयास से हटा दिया है कैली मेडिकल कॉलेज पूर्व की भांति पुनः ख्याति प्राप्त करें इस संदर्भ में आपसे निवेदन करना है की,मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदा कर्मियों को किसी ऐसी जगह कार्य न लिया जाए जिससे मेडिकल कॉलेज की बदनामी हो जैसे स्टोर इंचार्ज ग्रुप लीडर एवं सामान की खरीद फरोख्त हेतु किसी संविदा कर्मी को ना रखा जाए, कैली में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए संविदा कर्मियों का नियुक्ति की जाए, कैली हॉस्पिटल में पूर्व में हुई मौतों जो कि ऑक्सीजन के कारण हुई है उनकी जांच कराई जाए एवं दोषियों को दंडित किया जाए पूर्व प्राचार्य के खिलाफ सबूत मिलने पर के विरुद्ध शासन को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की जाए।
श्री खरे ने कहा कि जिस समय ऑक्सीजन की कमी थी उस समय कैली हॉस्पिटल से ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही थी जिसके कारण बहुत सी मौतें हो रही थी उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच कराई जाए एवं वर्तमान स्टोर इंचार्ज के ऊपर यह भी आरोप है कि उन्होंने रेमिडीसीवर एवं अन्य दवाई इंजेक्शन की कालाबाजारी की है जिससे कैली हॉस्पिटल की बदनामी हुई है और बहुत से मरीजों की दवाई वा सुई ना मिलने से मौत हो गई है।