Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

परामर्श शिवर का आयोजन सम्पन्न

बस्ती। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के निर्देशन में पतंजलि चिकित्सालय सुर्तीहट्टा बस्ती द्वारा आम जनमानस को योग और आयुर्वेद से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बालाजी मन्दिर मेहदावल रोड बस्ती में मन्दिर के न्यासी चुनमुन लाल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित वैद्य अजय चौधरी द्वारा लगभग 100 लोगों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श देते हुए वजन, बीपी और शुगर की जांच की गई। इस अवसर पर लोगों ने मोटापा, ब्लड शुगर, थायराइड, बुखार, कमजोरी, सर्वाइकल, अनिद्रा व तनाव आदि रोगों के लिए निशुल्क परामर्श प्राप्त किया। वैद्य अजय चौधरी ने बताया कि आयुर्वेद रोगों को जड़ से समाप्त करता है तथा इसकी औषधियां मन में सात्विक विचार पैदा करती हैं जिससे रोग तो ठीक होता ही है साथ में विचार शक्ति को भी संबल प्रदान करती है। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक गरुणध्वज पाण्डेय और शिव श्याम ने रोगानुसार योग का प्रशिक्षण दिया तथा आहार-विहार के बारे में जानकारी देते हुए पतंजलि आयुर्वेद द्वारा जनमानस के लाभ के लिए चलाए जा रहे स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना के बारे में बताते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पाद की खरीद पर एक निश्चित लाभ आम लोगों को मिलेगा। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि इस तरह के शिविर जिले में ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर लगा कर आम जनता को योग आयुर्वेद से लाभान्वित किया जाएगा जिसमें इसके लिए जिले में कार्यरत योग प्रचारकों द्वारा जन जागरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पूनम , गीता गुप्ता ,इंद्रावती देवी किरण, जिनका देवी, मुसाफिर शर्मा, पूजा सिंह, धर्मवीर सिंह, चुनमुन लाल, पृथ्वी चंद प्रसाद , रामनिवास चौधरी, समीर पाठक , प्रभावती देवी , इस्रावती देवी, मनीष अरोड़ा , सोमपति देवी , गिरधारी लाल , निर्भय प्रताप सिंह , हरिप्रसाद चौधरी , रजनीश कांत, रामनारायण जायसवाल, ओम प्रकाश , मंजू , रामकुमार पांडे , महेश शर्मा, मीरा गुप्ता , दीपक गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।