Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

शक्ति वंदन कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने गिनाई उपलब्धियांः नारी शक्ति सम्मानित

बस्ती। बुधवार को शक्ति वंदन कार्यक्रम 309 रूधौली बिधान सभा के अन्तर्गत ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुई । मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी सेतुभान राय, विषिष्ट अतिथि विधान सभा प्रभारी आनन्द सिंह कलहंस कार्यक्रम संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष/ब्लाक प्रमुख रामनगर यषकान्त सिंह उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का आरम्भ दीपप्रजवल्लन और डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयान उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
मुख्य अतिथि सेतु भान राय जी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 2014 के बाद आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए सर्वाधिक कार्य किया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम केे माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने आधी आबादी केे साथ न्याय कराने का कार्य किया है।
विधान सभा प्रभारी आनन्द सिंह ने कहा कि केन्द्र ्र व प्रदेश सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से नारी शसक्तीकरण को बल दिया है। ब्लाक प्रमुख रामनगर यषकान्त सिंह ने कहा कि नारी शक्ति का वंदन भारत की मूल में है हम सनातन संस्कृति को मानने वाले नारी शक्ति की वंदना हमारे समाज की अवधारणा में निहित है। प्रधान मंत्री नारी सषक्तिकरण के लिए आसाधारण निर्णय ले रहे हैं जिसके व्यापक और दूरगामी परिणाम दिखाई पड़ेगेें। मण्डल अध्यक्ष रामनगर श्यामनाथ चौधरी जी अतिथियो के प्रति आभार ज्ञापन किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिषन द्वारा बी0सी0 सखी, समूह सखी, विद्युत सखी तथा अन्य महत्तवपूर्ण कार्य करनेे वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में मण्डल उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह,मण्डल महामंत्री गिरजेष मिश्रा, मण्डल महामंत्री गिरजेष यादव, मण्डल अध्यक्ष युुवा मोर्चा वीर श्रीवास्तव,मण्डल महामंत्री युवा मोर्च सुषील चौधरी, जयराम चौधरी, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा आरती मिश्रा आदि उपस्थित रहे।