Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

दृढ़ संकल्प एवं सकारात्मक सोच से बच्चे आगे बढ़ते हैं- उदय राज तिवारी

संत कबीर नगर 11 फरवरी 2024। गायत्री अकैडमी व जेपीयू इंटर कॉलेज के प्रांगण में धूमधाम से वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी के पिता उदय राज तिवारी का प्रबंधक राजेश कुमार उपाध्याय द्वारा फूल माला पहनकर स्वागत किया गया ,
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र राय द्वारा किया गया,मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में समाजसेवी उदय राज तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं को तथा उनके अभिभावकों को आशीष वचनों से अभिसिंचित हुए कहा कि गया कि हर मां-बाप का यह कर्तव्य होता है कि वह अपने फलियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें अच्छे से अच्छे संस्कार दें ताकि आने वाला कल उनके किए गए कार्यों से आहालादित हो, मैं विद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्राओं को यह बताना चाहूंगा कि घर से निकलकर पढ़ने के लिए विद्यालय जाते हैं तो अपने दृढ़ निश्चय व विश्वास के साथ पठन-पाठन कार्य में मन को लगाये क्योंकि आज के यह नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राएं कल के भविष्य के रूप में समाज में उभर कर अपनी अहम भूमिका अदा करने के साथ-साथ अपने माता-पिता वह गुरूजनों का नाम रोशन करेंगे, श्री तिवारी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में हजारों युवाओं के धड़कन खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अंकुर राज तिवारी को आना था लेकिन विधानसभा सत्र चलने के साथ-साथ माननीय विधायक गणों का एक साथ भगवान प्रभु श्री राम के नगरी अवध धाम में के लिए समय निश्चित था क्षेत्र की जनता व विकास के लिए माननीय विधायक गण के साथ-साथ आपका विधायक अंकुर राज तिवारी भी भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में पुरुषोत्तम मर्यादा राम से सबके कुशलक्षेम के साथ ही साथ सबके सुख की समृद्धि जीवन की कामना करने के लिए जाएंगे इसलिए उनका आप लोगों के बीच आगमन नहीं हो सका जिनके एवज में मैं स्वयं अपनी उपस्थिति दर्ज कराया हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार सदैव इस क्षेत्र की जनता जनार्दन के लिए उनके विकास और उनके हर सुख दुख में सम्मिलित होते रहेंगे आप लोगों के बीच में क्षेत्रीय जन समर्थन विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं एवं प्रबंधक राजेश कुमार उपाध्याय के लिए धन्यवाद देने आया हूं इतना ही नहीं आपके लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी से इस बात के लिए अस्वस्थ करूंगा कि समय-समय पर गायत्री अकादमी के प्रबंधक तथा विद्यालय को अपनी तरफ से सहयोग देते रहें कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी प्रशंसा समाजसेवी उदय राज तिवारी द्वारा अपने आशीष वचनों के साथ किया गया,,साथ में उमाशंकर पाण्डेय जी राजेन्द्र राय जी, अभिषेक पाण्डेय जी, हीरालाल चौधरी जी, भगवान दास यादव जी, देवी लाल श्रीवास्तव जी, रामरक्षा शुक्ल जी, दिलीप कुमार उपाध्याय जी, संतोष कुमार पाण्डेय जी, विकास कुमार गुप्ता जी, एवं क्षेत्रीय सम्मानित लोग उपस्थित हुए।
हदय से आभार कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान अपनी उद्बोधन में गायत्री अकैडमी हुआ वह जेपीयू इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार उपाध्याय ने कहां की विद्यालय को 17 साल पहले मैंने लॉन्च किया था और आज नित निरंतर अपनी बुलंदियों की तरफ बढ़ रहा है जिसका कारण यह है कि मैं तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं हमेशा यह सोचते रहते है कि अपनी छात्र-छात्राओं को अच्छी सी अच्छी शिक्षा व संस्कार दें जिसके बलबूते पर विद्यालय से निकलने वाले छात्र-छात्राएं अपने नाम को जिस क्षेत्र में भी रहे वह अपने स्तर से अपने नाम क्षेत्र जनपद का नाम रोशन करेंते रहे ,