Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद ने योग प्रशिक्षिका सन्नो दुबे को किया सम्मानित

बस्ती। 75वाँ गणतंत्र दिवस का आयोजन बीते 26 जनवरी को संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों से चुनिंदा योग प्रशिक्षकों को दिल्ली बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल के साथ आयुष विभाग के बुलाये गए सभी योग प्रशिक्षकों के साथ लंच का कार्यक्रम था। जहाँ पर आयुष मंत्री ने अपने आवास पर योग प्रशिक्षकों के साथ लंच किया ।भोज के उपरांत योग प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। इस बार का गणतंत्र दिवस आयुष विभाग,बस्ती के लिए अत्यंत विशेष था क्योंकि इस बार के आयोजन में बस्ती मण्डल से योग प्रशिक्षिका सन्नो दुबे को कर्तव्य पथ की परेड देखने व माननीय मंत्री के साथ भोजन करने का एवं सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के योग प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आयुष मिशन सोसाइटी भारत सरकार डॉ सुरेश यादव ने पूरे कार्यक्रम को संजोने का कार्य किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ महेंद्र विक्रम सिंह एवं डॉ स्वाति की विशेष भूमिका रही। मीडिया प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राम शंकर गुप्ता एवं विश्व आयुर्वेद परिषद के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,शंकरपुर बस्ती के डॉक्टर अवनीश शुक्ला इस आयोजन को लेकर अत्यंत उत्साहित दिखे, इन्होंने कहा यह योग का स्वर्णिम युग चल रहा है। इन सभी लोगों ने सन्नो दुबे को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाइयां दी ।