Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल के प्रयास से होगा पैकोलिया-शिवाघट मार्ग का कायाकल्प

बस्ती। विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल के प्रयास से पूर्णतयः क्षतिग्रस्त हो चुकी पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग का अब कायाकल्प होगा। बताते चले कि विकासखण्ड गौर में अति महत्वपूर्ण सड़क पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग जिसकी लम्बाई 14.60 किमी है वह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जिस पर आये दिन दुर्घटनायें होती रहती थी। वर्तमान में यह सड़क बड़ी गाड़ियों हेतु पूरी तरह से बन्द पड़ा हुआ है। इस सड़क हेतु कई बार जनता ने सड़क जाम एवं प्रदर्शन भी किया था। इसी को दृष्टिगत रखते हुए विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने सड़क के नवीनीकरण हेतु पत्र लिखा था जिसकी स्वीकृति होने से अब सड़क का कायाकल्प हो सकेगा। विधायक प्रतिनिधि विमल पाण्डेय ने बताया कि विधायक कप्तानगंज का प्रयास रंग लाया और पैकोलिया शिवाघाट मार्ग हेतु 623.68 लाख की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है जिसमें 311.84 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है।
विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास हेतु पूर्णतः कटिबद्ध है। प्रदेशवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली सड़क के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। विकास के लिए नित नये नये कदम उठाये जा रहे है। कहा कि पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग है। जिसके निर्माण एवं जीर्णोद्वार हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग के निर्माण हेतु अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग उ0प्र0शासन लखनऊ तथा प्रमुख अभियन्ता विकास/विभागाध्यक्ष लो0नि0विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र लिखा गया जिस पर धनराशि स्वीकृत हुई। अब अत्यन्त महत्वपूर्ण पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग का निर्माण होने से जनता को आवागमन में असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा।