Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

लावारिस हालत में सीएचसी रुधौली का उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

भानपुर (सचिन कुमार कसौधन) हनुमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली का प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र हनुमानगंज लावारिस बन गया है। कहने के लिए तो इस उपकेंद्र पर तीन स्वास्थ्य कर्मी पोस्ट हैं। जिसमें सी एच ओ रिचा चौधरी एवं दो एएनएम सरिता भास्कर एवं शीलमती तैनात है। जिसमें शीलमती का ट्रांसफर रौनाकला उप केंद्र पर हुआ है पर अभी उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया है वर्तमान में हनुमानगंज पर ही हैं। पर इस केंद्र पर सी एच ओ रिचा चौधरी 2 से 4 घंटे के लिए बैठती हैं। शेष दोनों एएनएम यहां लावारिस होने का प्रमाण स्वयं दे कभी नहीं आती हैं । उपकेंद्र के रहे हैं। सामने रह रहे है एक परिवार में इस बाबत जब रिचा चौधरी से वृद्ध महिला अपना नाम ना छापने के पूछा गया तो उन्होंने बताया की जब शर्त पर बताई की 2 महीने 3 महीने बैंक जाना पड़ता है। तो अमूमन पर दो-तीन महिला साहब दिखाई अकेले रहने के नाते ताला बंद करना पड़ती हैं। स्कूटी वाली सिस्टर पड़ता है। जब मीटिंग जाएंगे तो ताला लगभग रोज आती हैं उपकेंद्र के बंद करके जाना पड़ता है नहीं तो मैं उत्तर में बने मकान में रहने वाले प्रतिदिन आकर के उप केंद्र पर बैठती सज्जन ने बताया की कभी कभार हूं पूछे जाने पर इस संबंध में कोई आ जाता है नहीं तो यह केंद्र एएनएम सरिता भास्कर ने बताया हमेशा बंद रहता है। कैंपस में उगी की डॉक्टर साहब हमारी ड्यूटी कई हुई घासें उपकेंद्र के भवन की टूटी उप के दो पर लगा देते हैं इसलिए हुई खिड़कियां तथा दरवाजे के टूटे यहां रेगुलर नहीं पहुंच पाती हूँ। बहन हुए जाली और फाटक उपकेंद्र के सीलमती बस्ती में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रही हैं । इसीलिए रोज वह भी नहीं आ पाती। स्थिति यहां तक बन गई कि अब मरीजों ने इस उपकेंद्र पर अनवरत किसी के न रहने के कारण मुंह मोड़ ले रहे हैं जनहित से जुड़ा हुआ यह मुद्दा जिम्मेदार कब तक ठीक कर पाएंगे यह भविष्य के गर्भ में है। एम ओ आइ सी रुधौली डॉ अमित कनौजिया से जब यह पूछा गया तो उन्होंने अभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि जांच कर समुचित कार्यवाही की जाएगी।