Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

नौ दिवसीय सगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

नगर बाज़ार/बस्ती(शकील खान) नगर पंचायत नगर बाजार में नौ दिवसीय सगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। 501 कुंवारी कन्या व दर्जनों महिलाएं कथा स्थल से मनोरमा घाट तट पर से आयोजन स्थल तक माथे पर कलश रख पहुंची. इस दौरान जय श्री राम, जय श्री राम के जयकारे लगते रहे। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली और उसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
कथा वाचक पंडित मयंक जी महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस जगह श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होता है उस जगह स्वयं भगवान वास करते हैं।भगवान हरि का नाम जपने से ही मुक्ति मिलती है। इस तरह के आयोजन से गांवों में शांति, खुशहाली का वातावरण कायम होता है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु भागवत कथा का श्रवण करें और अपने जीवन में उसे उतारें। जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत कथा जीव को अभय बना देती है।
इस मौके पर आयोजक कृष्ण प्रसाद जायसवाल, उर्मिला देवी जायसवाल, अशोक जायसवाल,राधेश्याम जायसवाल, अरविंद जायसवाल, वीरेंद्र, पियूष, ओम, जय, आयुष, शिवम, लक्ष्य, अंशिका, युति, अमृता समेत तमाम लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।