Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण, डॉ राजेश प्रजापति

बस्ती। महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश व जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी बस्ती के आदेश के अनुपालन में मतदाता जागरूकता व शपथ समारोह का आयोजन किया गया,आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी बस्ती, डॉ राजेश कुमार प्रजापति, विशिष्ट अतिथि डॉ श्रेया प्रजापति, डी डी ओ बस्ती डॉ अजीत श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव रहे,
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया,
छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, डॉ राजेश कुमार प्रजापति, सी डी ओ बस्ती ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है,मतदान की अर्हता मतदाता बनने से ही प्राप्त होती है,अतः लोकतंत्र को सफल व मजबूत बनाने के लिए मतदाता बने व मतदान करे,
विशिष्ट अतिथि व स्वीप आइकान डॉ श्रेया प्रजापति ने मतदाता जागरूकता अभियान में छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए लोकतंत्र में मतदाता बनने की प्रक्रिया तथा मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज हम सभी का दायित्व है लोकतंत्र को मजबूत करने में सक्रिय योगदान करे,
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डी डी ओ बस्ती डॉ अजीत श्रीवास्तव ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान व शपथ समारोह की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता बने व मतदान करे,
स्वीप आईकान आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता हेतु सामूहिक प्रयास करें,
आज के कार्यक्रम में आतिथियो का स्वागत भाषण कार्य वाहक प्राचार्या डॉ सीमा सिंह ने किया,आभार ज्ञापन प्रख्यात समाजशास्त्री व महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ रघुवर पांडेय ने दिया,
कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा रिचा शुक्ला व निशु कुमारी ने किया,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ नूतन यादव, डॉ सुधा त्रिपाठी, डॉ सुहासिनी सिंह,श्रीमती पूनम यादव,ओंकार गिरी,अरुण मनि त्रिपाठी,गिरिजा नंद राव,कर्मचारी संघ अध्यक्ष सूर्या उपाध्याय,सहित महाविद्यालय की छात्राए उपस्थित रहीं,