Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

विकास देखना है तो विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्रामपंचायत गौसपुर आइये !

बस्ती।बहादुरपुर ब्लाक के गौसपुर ग्राम पंचायत के प्रधान विनोद कुमार सिंह (गुडडू सिंह) ने गांव के चहुमुखी विकास के नए आयाम स्थापित किए गए है।

ग्राम पंचायत गौसपुर 1000 की आबादी वाले क्षेत्र में लोगों को आवास, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, सीसी रोड एवं खड़ंजे लगे है| प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अंतर्गत 216 पात्र लोगों को शौचालय मुहैया कराया गया,साथ ही 140 पात्र लोगो को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। पंचायत के अंतर्गत सभी को शुद्ध जल सरकारी नल की समुचित व्यवस्था की गई है जिससे लोगो को स्वच्छ जल मिलता रहता है। ग्राम पंचायत में करीव 100 सोलर लाइट एवं एक मास्क लाइट लगे है दिसम्बर के अंत तक पूरे क्षेत्र में अत्याधुनिक पोल लाइट उपलब्ध कराया जा रहा है। तालाबो की बात करे तो लगभग सबका सुंदरीकरण हो चुका है।

इच्छुक लोगो को मनरेगा द्वारा रोजगार प्रदान किया जाता हैं, सर्वेक्षण में यह पाया गया कि ग्राम पंचायत गौसपुरकी विकास की दर रफ्तार से चल रही है| खास बात यह है कि ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी इस बात को स्वीकार कर रहे, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि प्रधान गुड्डू सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी की महत्वाकांक्षी कार्य से सरकार द्वारा हर योजना योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है एवं उसके क्रियान्वयन में ग्राम को विकास के द्वारा आने वाले समय में जिले ही नहीं प्रदेश लेवल पर पंचायत का नाम उजागर करना है।

बहादुरपुर ब्लाक के गौसपुर ग्राम प्रधान की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है क्षेत्रवासी संतुष्ट है उनका कहना है कि कोई भी विकास की योजना आती है तो उसका लाभ उन्हें अतिशीघ्र मिल जाता है।