Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

मकर संक्रान्ति पर डा. वी.के. वर्मा ने किया जरूरतमंदोें में कम्बल का वितरण

बस्ती। वरिष्ठ होम्योचिकित्सक एवं समाजसेवी डा. वी.के. द्वारा पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा के सहयोग से निराश्रित, जरूरतमंद लोगों में ठंड से बचाव के लिये कम्बल का वितरण लगातार जारी है। सोमवार को मकर संक्रान्ति पर्व पर डा. वर्मा ने जरूरतमंदोें में कम्बल का वितरण किया। बताया कि अब तक 500 से अधिक जरूरतमंदों में वे कम्बल वितरित कर चुके हैं और यह सिलसिला ठंड के मौसम तक जारी रहेगा।
डा. वर्मा ने बताया कि वे पिछले 21 वर्षो से निरन्तर कम्बल वितरण की भूमिका निभा रहे हैं। बताया कि वे अपने कार में कम्बल रखते हैं और रास्ते में कोई पात्र व्यक्ति दिखा तो रोककर उसे कम्बल ओढाकर आगे बढ जाते हैं।
डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि यदि समाज के समृद्ध वर्ग के लोग थोड़ी पहल करें तो कोई परिवार ठंड से ठिठुरने को विवश नहीं होगा। सच्चे अर्थो में यह मानव की सेवा है। कहा कि वे पेशे से चिकित्सक हैं और पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लाना उनके जीवन का उद्देश्य है। उन्होने कहा कि ठंड बढ गई है और लोगोें को इससे बचना चाहिये।