Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

प्रत्याशियों ने किया नामांकन

दुबौलिया/बस्ती।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया में शनिवार को नामांकन प्रक्रिया में शाम साढे चार बजे तक ग्राम प्रधान पद के लिए333लोगो ने पर्चा दाखिल किया।वही क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए279व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 41ने नामांकन दाखिल किया।जबकि काउंटरो पर देर शाम तक प्रत्याशियों की लम्बी कतारें लगी रही।यह जानकारी आरो संजय शर्मा ने दी।तेज धूप के चलते एक बुजुर्ग महिला प्रधान पद की प्रत्याशी बेसुध हो गई।