Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में समारोह पूर्वक सम्पन्न

बस्ती। इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे और प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सिर्फ भारत ही नहीं वरन् सम्पूर्ण विश्व में यूथ आइकॉन के रुप में जाने जाते हैं, हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे देश में पैदा हुए जहां से स्वामी जी ने अपने ज्ञान से भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रकाश को कोने कोने तक पहुंचाया । प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबके अंदर स्वामी विवेकानंद मौजूद हैं बस जरूरत सिर्फ अपनी ताकत को पहचानने की है , आपका जन्म दुनिया को नई राह दिखाने व देने के लिए हुआ है न कि सिर्फ पारंपरिक राह पर चलने के लिए ‌। शिक्षक – शिक्षिकाओं और बच्चों ने भी अपने – अपने शब्दों में स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला । इस मौके पर रत्नेश मिश्रा , वैशाली सिंह , प्रेम कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह , चंद्र प्रकाश मिश्र , हेमंत त्रिपाठी , प्रिंस सिंह , विनोद उपाध्याय , अल्का श्रीवास्तव , सुनीता मिश्रा , मनीषा बरनवाल , रीना त्रिपाठी , चांदनी वर्मा , श्वेता गुप्ता , प्रतिभा गुप्ता , आशुतोष अग्रहरि , ब्रह्मदेव सहित समस्त स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।