Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

श्री रुद्र महायज्ञ शिव महापुराण कथा में पहुंचे जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर:- जिले के नाथनगर ब्लाक में स्थित ग्राम पंचायत मझौवा एकडंगा में आयोजित 9 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन जिले के चर्चित समाजसेवी सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानो के मालिक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पहुंचे कथा में पहुंचकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कथा वाचक रसिक मूर्ति संत रमन शास्त्री जी महाराज को अंग वस्त्र भेंट करते हुए उनका आशीर्वाद लिया इस दौरान डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी आरती में सम्मिलित हुए कथावाचक ने आशीर्वाद स्वरुप रामनामी गमछा भेंट करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी का सम्मान किया कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने 51 हजार की सहयोग राशि आयोजक मंडल को प्रदान करते हुए आगे भी अन्य मदद करने का भरोसा दिया।आपको बता दे नाथनगर ब्लॉक के मझौवा एकडंगा गाव के रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पहुंचे मंदिर के पुजारी लाल बाबा बालक दास से मुलाकात करते हुए कथा स्थल पर पहुंचे कथा स्थल पर पहुंचकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कथा वाचक को अंग वस्त्र और दान दक्षिणा भेंट करते हुए उनका आशीर्वाद लिया इस दौरान डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी भगवान शिव की आरती में सम्मिलित हुए। इस दौरान कथावाचक ने डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को रामनामी गमछा भेंट करते हुए उनका सम्मान किया । रुद्र महायज्ञ के कथा में पहुंचे डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरीके के धार्मिक आयोजन से गांव का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का कल्याण होता है ऐसे आयोजन में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कथा के दौरान मंदिर के पुजारी बाबा लाल बालक दास ने डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की जमकर प्रशंसा की और भंडारे में सम्मिलित होने का भी न्योता दिया।