Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

राज ग्लोबल एकेडमी अपने संकल्प की जोर निरन्तर बढ़ रहा है —समीर सिंह

संतकबीर नगर। खलीलाबाद स्थित राज ग्लोबल एकेडमी में बुधवार को उप प्रबंध निदेशक समीर सिंह का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने विद्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए उप प्रबंध निदेशक के रूप में समीर सिंह को शामिल किया। आज प्रातः काल प्रार्थना सभा में विद्यालय के निदेशक डॉ. डी.पी. सिंह ने उप प्रबंध निदेशक का स्वागत किया और प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूरा विद्यालय परिवार प्रबंध निदेशक का आभारी है। क्योंकि समय-समय पर प्रबंध निदेशक विद्यालय की उच्च गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु अनेक प्रयास करते रहते हैं। प्रयास की इसी कड़ी में आज आपने विद्यालय को एक उप प्रबंध निदेशक के रूप में राज समीर सिंह को हमारे बीच में प्रस्तुत करके हम लोगों का जो भी मान सम्मान बढ़ाया है उसके लिए हम लोग सदैव बनी रहेंगे। और आशा नहीं अपितु पूर्ण विश्वास हैं कि हम लोग समीर सिंह के नेतृत्व में विद्यालय को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे।