Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर में 200 मरीजों का उपचार

बस्ती । राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा कोर्ट एरिया द्वारा शुक्रवार को प्रेस क्लब में ‘आयुष आपके द्वार’ कार्यक्रम की कड़ी में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकोें ने 200 मरीजों का परीक्षण करते हुये उन्हें निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया।
क्षेत्रीय आर्युवेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. आर.एन. यादव ने कहा कि आयुर्वेद में जटिल रोगोें के इलाज की सुर्दीर्घ परम्परा है। स्वस्थ जीवन के लिये मरीज आयुर्वेद की ओर लौट रहे हैं यह सुखद संकेत है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्देश्य लोगोें को रोगों के प्रति सचेत कर समुचित सुझाव देना है।
पटेल एस.एम. एच. हास्पिटल एवं आयुष पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट काल में होम्योपैथी की औषधियां वरदान साबित हो रही हैं। अनेक मरीज इसका लाभ उठा चुके हैं। आयुष चिकित्सा पद्धति तेजी के साथ मरीजों का विश्वास जीत रही है।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संचालन में मुख्य रूप से डा. कल्पना वर्मा, डा. ऋंखला श्रीवास्तव, डा. भरत जी पाण्डेय, डा. बालकृष्ण यादव, डा. अब्दुल वहाब, डा. रामानन्द, डा. वंदना शर्मा, डा. मनोज मिश्रा के साथ ही लालमुनि प्रसाद, सोहनलाल, बी.बी. मिश्रा, अनुरूद्ध, अंजनी कुमार मिश्र, परमात्मा प्रसाद गौड़, रामचन्द्र, सूरज, कमलेश कुमार, बनारसीलाल आदि ने योेगदान दिया।