Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

एआरटीओ दफ्तर में महिला पटल सहायक की मांग

बस्ती, 06 मई। आईटीआई परिसर में स्थ्ति आरटीओ दफ्तर में विगत दिनों हुई मारपीट के बाद पटल सहायकों की तैनाती न किये जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग डीएल बनवाने आ रहे हैं और निराश होकर वापस लौट जा रहे हैं। जबकि छबिलहा स्थित आरटीओ दफ्तर में दो दर्जन सहायक हैं। छबिलहा में 50 बायोमेट्रिक होते हैं तो आईटीआई स्थित विस्तार पटल में 150 से ज्यादा।

यह बातें राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के मण्डल विधि सचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होने कहा आरटीओ आफिस का कामकाज सफर कर रहा है। शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को इस पर विचार करना चाहिये। महेन्द्र श्रीवास्तव ने यह भी कहा बड़ी संख्या में महिलायें भी अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रही हैं। आईटीआई परिसर स्थित विस्तार पटल में वे महिला सहायक न होने से वे असहज महसूस करती हैं। यहां कम से कम एक महिला पटल सहायक की तैनाती अति आवश्यक हैं। दोनो समस्याओं की ओर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये महेन्द्र श्रीवास्तव ने इनके शीघ्र समाधान की मांग किया है।