Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया

बस्ती, 31 अक्टूबर। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी दफ्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया। स्व. गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों ने उनके अदम्य साहस एवं निर्णय लेने की क्षमता पर विस्तार से चर्चा की। पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा पूरी दुनिया में आयरन लेडी के नाम से विख्यात स्व. गांधी की नीतियां दूरदर्शी थीं।

जाति धर्म और नफरत की भावनाओं से दूर रहकर उन्होने तीन बार प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली और दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया। उन्होने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को भी उनकी जयंती पर याद किया, नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के प्रतीक लौह पुरूष की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में स्थापित कराया लेकिन उनके विचारों को अंगीकार नही कर पाये। महापुरूषों की मार्केटिंग करना कोई भाजपा से सीखे।

पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने स्व.इन्दिरा गांधी व सरदार को याद करते हुये दोनो महापुरूषों को भारत के सशक्त लोकतंत्र की बुनियाद बताया। पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा स्व. गांधी के मन मस्तिष्क में दो दशक बाद के भारत का मानचित्र तैरता था, इसीलिये उनकी नीतियां दूरदर्शी सोच पर आधारित होती थीं। उन्होने सरदार बल्लभ भाई पटेल को एकता अखण्डता का प्रतीक बताते हुये कहा मौजूदा राजनेताओं को उनके जीवन वृत्त से सीखना चाहिये।

उन्होने जिस तरह तमाम रियासतों को एकजुट कर उनमें अखण्डता का भाव पिरोया था सदियों तक इसका उदाहरण दिया जायेगा। पार्टी दफ्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नर्वदेश्वर शुक्ल, बाबूराम सिंह, मो. रफीक खां, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, सूर्यमणि पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी, प्रमोद द्विवेदी, गिरजेश पाल, सुरेन्द्र मिश्रा, भूमिधर गुप्ता ने भी अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर शिवविभूति मिश्रा उर्फ पिण्टू मिश्रा, सलाहुदद्दीन, रामबचन भारती, शकुन्तला देवी, अतीउल्लाह सिद्धीकी, अधीरथी मिश्रा, अरूण पाण्डेय, शमसुद्दीन खां, शिवाकांत त्रिपाठी, जगदीश शर्मा, अखिलेश मिश्रा, अमरनाथ, मो. अजहर खां, अलाउद्दीन, सीएस सिंह आदि मौजूद रहे।