Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जाति प्रमाण पत्र को लेकर कादू कसौधन बिरादरी के लोग आन्दोलित

बस्ती, 22 फरवरी। कांदू कसौधन जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र नही जारी किये जा रहे हैं। इसके लिये वर्षों से बिरादरी के लोग आन्दोलित हैं लेकिन नतीजा शून्य है। आज पुनः संपूर्ण वैश्य सेना के प्रदेश अध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को ज्ञापन देकर जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने की मांग किया है।

माधव प्रसाद का कहना है कि 20 जून 2022 को हुई जिला सतरीय बैठक में मौखिक रूप से आश्वासन दिया गया था कि पूर्व में जारी किये गये प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जायेगा और खून के रिश्तों के आधार पर नये प्रमाण पत्र भी जारी होंगे। लेकिन प्रमाण पत्र जारी नही किये गये। उन्होने कहा स्थानीय प्रशासन शासन की मंशा के विपरीत कार्य कर रहा है जिससे तरह तरह की परेशानियां हो रही हैं।

प्रशासन की हठधर्मिता के चलते कांदू कसौधन के लोग मूल अधिकारों से वंचित हैं। दिये गये ज्ञापन में 15 मार्च से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी गयी है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांदू वैश्य सभा तथा अखिल भारतीय वैश्य कसौधन सभा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। संपूर्ण वैश्य सेना के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार निगम, राजू गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, सुनील कसौधन, अखिलेश कसौधन, अनुज कसौधन, ईश्वरदास कसौधन, रमेश कसौधन, अनिल कसौधन, मनोज कसौधन, माता प्रसाद कसौधन, महेश कसौधन, संजय कसौधन आदि मौजूद रहे।