Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

राजन इंटरनेशनल एकेडमी हो रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में रेड हाउस का रहा दबदबा

-खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों पर राजन इंटरनेशनल एकेडमी ने की पुरस्कारों की बौछार

बस्ती। अपने 2 वर्ष के ही कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में बस्ती जिले में अपनी अलग जगाने वाला राजन इंटरनेशनल एकेडमी में हो रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य समापन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे संत कबीर नगर खलीलाबाद सदर पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे एसआर इंटरनेशनल एकेडमी सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक राकेश चतुर्वेदी और राजन इंटरनेशनल एकेडमी की प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के साथ दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं खेल के माध्यम से बेहतर प्रस्तुति करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जय चौबे के साथ राकेश चतुर्वेदी और शिखा चतुर्वेदी ने होनहार छात्रों पर पुरस्कारों की बौछार की विद्यालय प्रबंधन से सम्मान पाकर जहां छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे वही विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभाव को ने कहा कि जिस तरीके से अपने पहले ही सत्र में विद्यालय परिवार ने बेहतर आयोजन कर छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति आगे बढ़ाने के लिए बेहतर आयोजन किया है पूरा विद्यालय प्रबंध तंत्र बधाई का पात्र है।

आपको बता दें कि बस्ती जिले में 2 वर्ष पूर्व राजन इंटरनेशनल एकेडमी का निर्माण हुआ था अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में ही जहां छात्र-छात्राओं की संख्या 2 हजार के पार है वहीं विद्यालय प्रबंध तंत्र लगातार विविध आयोजनों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है इसी क्रम में राजन इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया था जिसका समापन किया गया समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे संत कबीर नगर पूर्व विधायक जय चौबे के साथ उनके छोटे भाई राकेश चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी और विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया कार्यक्रम में रेड हाउस अव्वल रहा जिसके बाद विद्यालय प्रबंध तंत्र ने छात्र छात्राओं को शील्ड मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट बालीबाल , खो खो, टेनिस, लंबी दौड़, ऊंची कूद,क्रिकेट सहित विभिन्न आयोजन किए गए खेलकूद प्रतियोगिता में रेड हाउस अव्वल रहा। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जय चौबे के साथ राकेश चतुर्वेदी विद्यालय के प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं पर पुरस्कारों की बौछार की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि जिस तरीके से 2 वर्ष में ही विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है इससे लगता है की विद्यालय प्रबंध तंत्र अपने हर कार्यों में बहुत ही मजबूती तरीके से काम कर रहा है खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि जय चौबे ने बधाई दी है।

प्रधानाचार्य सानू एंटोनी के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ खेल के सभी कोच और ट्रेनर मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र यादव, गरिमा मिश्र, स्तुति मिश्र, नीलम श्रीवास्तव, स्मृति मिश्र एवं श्रीद्धि जैसवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पुनीता त्रिपाठी, शिक्षा, प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, अर्चना पटेल, श्वेता त्रिपाठी, गोपाल सिंह, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम, शालिनी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, अभिषेक पटेल, माया सिंह, माया शुक्ला, श्रद्धा, आकृति साहू, वेदिका, सिमरन, देविका, सुष्मिता मन्ना, संजय, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पांडे, अमित मिश्रा, मनीषा गुप्ता, शिवांश उपाध्याय, सौरभ पांडे, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, रामस्वरूप यादव अखिलेश, मोहम्मद अजीम, अरुण बहादुर श्रीवास्तव, राम निरंजन गुप्ता आदि रहे।