Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

डोंगा पूजन के साथ ही मुंडेरवा चीनी मिल का शुभारंभ

बस्ती. बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन के साथ ही चीनी मिल मुंडेरवा का पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। पूजन, हवन एवं डोंगा में गन्ना डालकर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, पूर्व सदर विधायक दायराम चौधरी व खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी समेत मील के प्रधान प्रबन्धक अभिषेक पाठक गन्ना सलाहकार यस पी मिश्र मुख्य गन्ना प्रबंधन कुलदीप द्विवेदी व सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों ने पूजन में हिस्सा लिया.
इस दौरान जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने चीनी मिल का पेराई सत्र कुशलता पूर्वक संपन्न होने की शुभकामना देते हुए कहा कि मिल में गन्ना लेकर आये किसानों हर संभव सहयोग देना प्रबंधन सुनिश्चित करे. जिससे की सुगमता पूर्वक गन्ने की ढुलाई से लेकर पेराई तक का कार्य संपन्न हो सके. साथ ही नगर पंचायत के अधिकारियों को साफ सफाई एवं थानाध्यक्ष मुंडेरवा को भी कृषकों को गन्ने की आपूर्ति मे सहयोग हेतु मिल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु भी निदेशित किया l
मिल के प्रधान प्रबंधक अभिषेक पाठक ने कहा कि किसानों के प्रयास से गन्ना के उत्पादन में लगातार वृद्ध हुयी है. पिछले तीन वर्षों में क्रमश: सत्र 20-21 मे 34.66 लाख तथा चीनी परता- 8. 60, 21-22 मे 37.63 लाख चीनी परता- 9.52 व 22-23 में 46.69 लाख चीनी परता- 9.81 था जो गन्ने का उत्पादन के साथ साथ चीनी परता में भी उत्तरोत्तर प्रगति किया है.
यस मिश्र गन्ना सलाहाकार द्वारा बतया गया कि इस बार 55 लाख गन्ना पेराई के साथ-साथ 10.50% चीनी उत्पादन का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया जिसे मिल के कुशल प्रबंधन एवं कृषकों के सहयोग से प्राप्त किया जायेगा l साथ ही गन्ना उत्पादन एवं चीनी के परता मे प्रति बर्ष लगातार वृद्ध हुयी है. .गन्ने के पेराई के दौरान किसानों के गन्ने के तौल से लेकर मिल तक लाने में कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा.
विधिवत पेराई सत्र के शुभारंभ व डोंगा पूजन में जिला गन्ना अधिकारी,मंजू सिंह, ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर पाण्डेय,देईसांड के डायरेक्टर विनोद राय, कदरहा के फुलचंद पटेल,राजापुर सरैया के सुरेन्द्र पाठक,नगर पंचायत मुंडेरवा की अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह,वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमरनाथ दूबे,खलीलाबाद के सचिव भागवत शरण दीक्षित, मुण्डेरवा के सचिव डा.रामफल, पिपरा कलां के अनूप चौधरी प्रधान प्रबंधक अभिषेक पाठक,मुख्य अभियंता यांत्रिक अरविंद श्रीवास्तव,मुख्य गन्ना प्रबंधक कुलदीप द्विवेदी, कार्यदायी संस्था एलएसएस के गन्ना सलाहकार एसपी मिश्र, महाप्रबंधक डा.वीके द्विवेदी, नगर परिषद मुंडेरवा के चेयरमैन अजय सिंह,मुंडेरवा समिति के चेयरमैन दीवान चंद्र पटेल, मुंडेरवा समिति के उप चेयरमैन विश्वजीत पाल समेत अन्य प्रतिनिधि, अधिकारी व प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया.