Tuesday, May 7, 2024
बस्ती मण्डल

वरिष्ठ नागरिकों की बैठक में उठे मुद्दे, सुविधायें बहाल करने की मांग

बस्ती । गुरूवार को प्रेस क्लब सभागार में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक बी.एन. शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के लिये रेल सेवा में सुविधा पुनः बहाल किये जाने, निःशुल्क तीर्थाटन पूर्व की तरह चलाये जाने, अन्य राज्योें की भांति बस में सुविधा दिये जाने और गोवा राज्य की तर्ज पर वरिष्ठजनों को 10 हजार रूपये मासिक पेन्शन दिये जाने की मांग उठायी गई।
बैठक में डा. वी.के. वर्मा, पं. चन्द्रबली मिश्र, सरदार जगबीर सिंह, रामचन्द्र शुक्ल, राम यज्ञ मिश्र, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र आदि ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समिति के महामंत्री श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकोें को दी गई सुविधाओं को छीन लिया जाना संवेदनहीनता है। केन्द्र और राज्य की सरकारें इस पर पुर्न विचार करें। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को सरकारी बस में निःशुल्क यात्रा सुविधा दिये जाने के निर्णय को सराहा गया।
इस अवसर पर योगदान के लिये डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’, 99 वर्षीय सुदामा राय और बी.के. मिश्र को समिति की ओर से अंग वस्त्र, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। बैठक के दूसरे चरण में आयोजित कवि सम्मेलन में डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’, डा. राजेन्द्र सिंह राही, रहमान अली रहमान, अजीत श्रीवास्तव, जगदम्बा प्रसाद भावुक, दीपक सिंह प्रेमी, सागर गोरखपुरी, शाद अहमद शाद, अजमत अली सिद्दीकी आदि ने कविताओं के माध्यम से वातावरण को सरस बना दिया। मुख्य रूप से विनय कुमार श्रीवास्तव, नरेन्द्र मिश्र, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, घिसियावन यादव, विभूति नारायण पाण्डेय, सामईन फारूकी, शीतला प्रसाद पाण्डेंय, साधूशरन शुक्ल, पेशकार मिश्र, अशोक कुमार श्रीवास्तव, श्रीकान्त त्रिपाठी, कृष्णचन्द्र पाण्डेय, नेबूलाल चौधरी, शैलेन्द्र कुमार, मेहीलाल, रामचन्द्र पाल, सुखराम, गनेश, दीनानाथ यादव के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।