Tuesday, May 7, 2024
बस्ती मण्डल

आर्य वीर दल द्वारा चरित्र निर्माण शिविर 21मई से-अनूप खरे

बस्ती। आर्य वीर दल का शारिरिक, बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर सिटी मांटेसरी स्कूल मालवीय रोड बस्ती में दिनाँक 21 मई से 28 मई तक आयोजित है जिसमें बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक विनय आर्य अपने टीम के साथ बागपत से पधार रहे हैं। यह जानकारी देते हुए संरक्षक अनूप खरे ने कहा कि देश में आर्य वीर दल जैसे संगठनों की आवश्कता है जो समाज को सही व नई दिशा दे सकता हैं। संचालक देवव्रत आर्य ने विद्यालय के बच्चों को भी शिविर में आने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि इस शिविर में बस्ती मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चे सम्मिलित होंगे ही साथ ही बलरामपुर से भी आर्यवीर इसमें शामिल होंगे। ये बच्चे शारीरिक शिक्षा प्राप्त कर तन से स्वस्थ रह सकेंगे। साथ ही योग, आसन व प्राणायाम सीखकर मन से भी सबल व स्वस्थ हो सकेंगे। ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज बस्ती ने बताया कि शिविर के दौरान आर्यवीरों में आपसी प्रेम व भाईचारा तथा परस्पर सहयोग की भावना का विकास होगा। आर्यवीरों की दिनचर्या व शिविर के नियम बताते हुए योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि शिविर के दौरान कोई भी आर्यवीर मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा। शिविर में दो बौद्धिक एवं दो शारीरिक व्यायाम सत्र होंगे साथ ही रात्रि में बच्चों के लिए मनोरंजन सत्र भी होगा। समय समय पर कुशल वैद्यों द्वारा बच्चों की जाॅच की भी व्यवस्था की गयी है साथ ही समाज के विद्वान एवं अनुभवी लोगों के द्वारा बच्चों को सफलता के सूत्र भी बताये जायेंगे। इस अवसर पर संजय तिवारी, वीरेन्द्र गुप्ता को बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क करने का दायित्व सौंपा गया।