Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक, बीएसए ने शिक्षकों को वितरित किया टैबलेट

बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह तथा बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने हरैया विकासखण्ड के 134 परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को बीआरसी हरैया के प्रांगण में बुधवार को टैबलेट वितरित किया।
शिक्षकों को टैबलेट वितरित करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में परिषदीय विद्यालयों को कान्वेंट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। हमारे सरकारी विद्यालय की शिक्षा पर सरकार विशेष जोर दे रही है। यही एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज का उन्नयन संभव है। टैबलेट से परिषदीय विद्यालय और अधिक हाईटेक बनेंगे। परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले हमारे नौनिहाल आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा से सीधे जुड़ सकेंगे। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने कहा कि टैबलेट वितरण से विद्यालयों के कार्यों में सहूलियत होगी। इससे विद्यालय से जुड़े सभी अभिलेख डिजिटल हो जायेंगे तथा सूचनाओं के आदान प्रदान में भी सहूलियत होगी।टैबलेट के माध्यम से शैक्षिक वीडियो और शैक्षिक नवाचारों में आसानी होगी। इसके माध्यम से बच्चों की पढ़ाई भी सुविधाजनक होगी। उन्होंने बताया कि जिले के 1726 विद्यालयों के लिए कुल 3267 टैबलेट शासन ने उपलब्ध कराया है।
इस अवसर पर श्रवण तिवारी, अखिलेश सिंह, निर्मल सिंह, एआरपी गिरजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह, संदीप सिंह, सुनील बौद्ध, शिक्षक नेता राजकुमार तिवारी, संतोष शुक्ल, रामसागर वर्मा, बाबूलाल ओझा, सत्यराम वर्मा, राम प्यारे कनौजिया, विवेक कान्त पाण्डेय, प्रवीण श्रीवास्तव, विद्या सागर वर्मा, प्रमोद तिवारी, सर्वदेव सिंह, आनंद सिंह डेविड, योगेश सिंह, अखिलेश सिंह, अविनाश सिंह, वैभव मिश्र, शशांक दूबे, गोपाल दूबे, शिव त्रिपाठी, अवनीश ओझा, जीतेंद्र कुमार, दुखरण शुक्ल, अरुण शुक्ल, नरेन्द्र पाण्डेय, मनोज मिश्र, शैलेन्द्र कुमार, चंदा रानी, नीलम सिंह, मीरा चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।