Tuesday, May 7, 2024
खेल

IPS में 20 खेलों में लगभग 472 बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

बस्ती। इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती के परिसर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा व समापन दिवस बेहद भव्य व आकर्षक रहा । प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे और प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने फीता काट कर और दीपक जलाकर किया । दूसरे दिन कक्षा 6 से 12 तक के सभी बच्चों ने मटकी बैलेंसिंग रेस , टग आफ वार , कबड्डी , खो-खो , बैडमिंटन , 200 मीटर रेस सहित विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। मटकी बैलेंसिंग रेस में आयशा को प्रथम , प्रिंसी को द्वितीय और वर्तिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर रेस में, मोहम्मद आकिब प्रथम , शिवांश द्विवेदी द्वितीय और शुभमनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टग आफ वार में किशन सिंह और कबड्डी में आकाश चौधरी की टोली विजेता रही। 20 खेलों में लगभग 472 बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे और प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने समस्त विद्यालय परिवार के साथ प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर पर गरिमा त्रिपाठी, प्रतिभा गुप्ता, श्वेता गुप्ता , आशुतोष अग्रहरि वैशाली सिंह , रत्नेश मिश्रा , प्रिंस सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्रा , प्रेम श्रीवास्तव, विनोद उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, अल्का श्रीवास्तव, सुनीता मिश्रा, मनीषा बरनवाल , साजिदा खातून , रीना त्रिपाठी, चांदनी वर्मा ,सहित सभी शिक्षक गण और और बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।