Saturday, May 4, 2024
शिक्षा

कला, संस्कृति, खेलकूद, रंगोली बनाना, वाद विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है-जे.पी. तिवारी

मिला पुरस्कार तो मुस्कुराया बचपन

बस्ती । सोमवार को सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकण्डरी स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद और मेडल से पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर जे.पी. तिवारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि कला, संस्कृति, खेलकूद, रंगोली बनाना, वाद विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है।
उन्होने विजेताओं का आवाहन किया कि वे अपने आसपास के समाज, उनके विविध गतिविधियों से भी जुड़े। खेत खलिहान, खेती किसानी को भी समझे। यह उनके जीवन में सदैव काम आयेंगे।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले कक्षा 9 के छात्रों को 5100, कक्षा 10 के द्वितीय पुरस्कार पाने वाले छात्रों को 4100 और संयुक्त रूप से कक्षा 5 और 6 के विद्यार्थियों को 3100 रूपये और सांत्वना पुरस्कार के रूप में भी विेजेताओं को नकद राशि के साथ ही मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। विजेता सृष्टि, साक्षी, मानवी, अन्वी, खुशी, अंशिका, श्रेया, तन्वी, आशुतोष, कार्तिक, पवन आदि को जब पुरस्कार मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी और शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।