Saturday, May 18, 2024
हेल्थ

सूर्या फार्मेसी कॉलेज मीरगंज में शुरू हुई डी फॉर्मा की क्लास

संतकबीरनगर। जिले में स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। सूर्या फार्मेसी कॉलेज मीरगंज में नव प्रवेशित स्टूडेंट्स का भव्य समारोह आयोजित करके उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही कॉलेज में स्थापित लैब, कांफ्रेंस हॉल, मशीनरी रूम और क्लास रूम्स का उद्घाटन भी हुआ। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो ओपी पांडेय ने कहा कि सूर्या ग्रुप ने आधुनिक और उच्च शिक्षा में बस्ती और संतकबीरनगर जिलों में अपनी गुणवत्ता और बेहतर अनुशासन की बदौलत पहले से ही कीर्तिमान स्थापित किया है। अब स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सूर्या फार्मेसी कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा। प्रो पांडेय ने फार्मेसी कॉलेज के नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को पूरी निष्ठा और कर्तव्य पारायणता के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए खुद के कैरियर को बुलंदी पर पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि जिले के एडिशनल सीएमओ डा शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सूर्या फार्मेसी कॉलेज से निकलने वाले फॉर्मेसिस्ट आने वाले दिनों में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बनेंगे। उन्होंने संस्थान के साथ साथ नव प्रवेशित स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य की कामना भी किया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नव प्रवेशित स्टूडेंट्स का इस्तकबाल करते हुए युवाओं को भरोसा दिलाया कि स्वास्थ शिक्षा के क्षेत्र में सूर्या फार्मेसी कॉलेज सिर्फ एक ट्रेलर है। आने वाले दिनों में संस्थान कबीर की सरजमीं पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना करके यहां के युवाओं को मेडिकल शिक्षा का प्लेटफार्म अपने घर में उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। तभी स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सूर्या ग्रुप का मिशन पूरा हो सकेगा। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और एसआर की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी ने भी नव प्रवेशित स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। इससे पहले चतुर्वेदी परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी के नेतृत्व में अतिथियों और प्रबंधन से जुड़े जिम्मेदारों ने मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित करके समारोह का सुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रो ओपी पांडेय सहित सभी अतिथियों के साथ ही सरगम चतुर्वेदी को फार्मेसी कॉलेज की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, सूर्या के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी आदि ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया।