Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउट गाइड ने ली शपथ, ईको फ्रेंडली मनाएंगे दिवाली

बस्ती। भारत स्काउट गाइड जिला संस्था बस्ती स्काउट भवन सभागार में स्काउट गाइड टीम बस्ती द्वारा दीपावली मिलन समारोह के दौरान तेज पटाखे न छुड़ाए जाने, शान्त क्षेत्र जैसे अस्पताल, मन्दिर, बृद्ध आश्रम आदि प्रतिबंधित क्षेत्र में पटाखे न छुड़ाने की और अन्य लोगों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करने की शपथ जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह द्वारा दिलाई गई, उपस्थित सभी जन को मिष्ठान, उपहार आदि बांटे गए, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, स्काउट मास्टर भूपेश सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, स्काउट काउंसलर अबु अनस मेकरानी, अश्वनी श्रीवास्तव, विजय गौड़, गाइड काउंसलर जया पाण्डेय आदि की सहभागिता रही।