Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

निस्वार्थी देशभक्ति समूह पर विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन संपन्न

निस्वार्थी देशभक्ति समूह पर दिनांक ११ जुलाई २०२२ को जनसंख्या दिवस की शाम देशप्रेमियों के नाम संस्थापक महोदय अशोक जाखड़ जी, मुख्य अतिथि, सम्माननीय अर्चना श्रीवास्तव जी, समूह अध्यक्षा प्रीति चौधरी जी, आयोजन अध्यक्षा रामकुमारी जी, ईश्वर चंद जी, आनंद जी, नूतन जी, सुरेश कुमार सुलोदिया जी, निर्दोष जी, देवीराम जी, संचालिका, प्रियदर्शिनी जी, चन्द्रकला जी एवं इन्दौर मध्यप्रदेश से डाॅ कृष्णा जोशी तथा सबसे खास कार्यक्रम की शोभा सहभागिता कर रहे सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति से सम्पन्न हुआ। जिसमें जनसंख्या दिवस या कहें जनसंख्या नियंत्रण पर सुंदर भावों के साथ देश के जाने माने साहित्यकारों/कवियों द्वारा जनसंख्या विषयक रचनाएं प्रस्तुत किए गए।

अतः आभार संस्थापक महोदय अशोक जी जाखड़ जी द्वारा सुंदर पंक्तियां….”मानव को मानवता का ज्ञान चाहिए,
निष्पक्ष, निस्वार्थी इंसान चाहिए” के साथ सभी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया।