Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

नीलम सिंह राना ने दीपावली पर्व पर क्षेत्र के सभी 66 रिक्शा ठेला चालकों को मिष्ठान और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

नगर बाज़ार/बस्ती :– शनिवार को नगर पंचायत नगर में शुरू हुई श्रम वीर सम्मान योजना अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने दीपावली पर्व पर क्षेत्र के सभी 66 रिक्शा ठेला चालकों को मिष्ठान और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। नगर पंचायत के कैम्प कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में जुटे श्रम वीरों को दीपावली की शुभ कामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है । श्रीमती राना ने नगर को मॉडल नगर पंचायत बनाने में सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को धरातल पर उतरना हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के विकास में श्रमवीरों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि आम जन का सम्मान लोकतंत्र का मूल उद्देश्य है। श्री राना ने कहा कि पर्व और त्यौहारों पर अन्तिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सच्ची समाजसेवा है। एक एक किलो मिठाई और शाल का उपहार पाकर ठेला चलाने वालों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पहली बार किसी संस्था ने हमारी भी खोज खबर लिया है। नगर पंचायत नगर बाजार बस्ती दुर्गा मंदिर पर ठेले वालों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अंग वस्त्र और मिठाई देकर नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना और पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद नगर पंचायत के सफाई कर्मियों, सफाई नायकों को मिठाई देकर सम्मानित किया गया दीपावली के शुभ अवसर पर सभासदगढ़ नियाज अहमद इदरीसी, संजय सोनकर, सत्य राम निषाद, विजय जायसवाल, वीरेंद्र ,काले यादव,
सभी सभासद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।