Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच ब्लूमिंग बड्स में आयोजित हुआ PTM और प्राइज डिस्ट्रीव्यूसन

संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ब्लूमिंग बड्स स्कूल में क्लास यूकेजी से ग्यारहवीं तक के बच्चो का अर्धवार्षिक परीक्षा फल वितरण एवम शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गयाl.कार्यक्रम की शुरुवात माता सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमतीपुष्पा चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की.कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति गई। अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
*आपको बता दें कि सबसे पहले शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों तथा अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान अपने बच्चो के परीक्षा फल जानने हेतु अभिभावकों में काफी उत्सुकता दिखी। अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान अर्जित करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को मंच पर शील्ड एवं अंगवस्त्र पहना कर उन्हे सम्मानित किया गया। बताते चले कि अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्रावो में से मुख्य रूप से क्लास यूकेजी के शशि एवम यश 100 प्रतिशत, क्लास प्रथम के आयुष कुमार, और श्रीनिका कल्याण 96%, चिस्तिया फातमा, रिद्धिमा यादव 98.5 प्रतिशत, कक्षा तृतीय अक्सा सईद 96.7 प्रतिशत, कक्षा चतुर्थ यश कुमार ,आयुषी सिंह 98.5 प्रतिशत, कक्षा पंचम दीपशिखा कनौजिया 96. 8प्रतिशत, क्लास 6 के विदित सिंह 96.8 प्रतिशत,,क्लास 7 की सिद्धि मद्धेशिया 95.8 प्रतिशत, क्लास के अभिनव गुप्ता, महविश नूर 98.4प्रतिशत, क्लास 9 की स्नेहा यादव और,रितेश सिंह 95.प्रतिशत, क्लास 11 बायो की अनुष्का पांडे 96 प्रतिशत, मैथ की ऋषिका त्रिपाठी 96.8 प्रतिशत, कॉमर्स के विराज तिवारी 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय सहित शिक्षक एवं अपने अभिभावकों के मान _ सम्मान को बढ़ाया है। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी प्रबंध तंत्र की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे बच्चों का भविष्य ब्लूमिंग बड्स परिवार लगातार सवार रहा है। कार्यक्रम के अंत में अपने उद्बोधन में विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि जनपद में सीबीएसई बोर्ड के द्वारा संचालित यह विद्यालय अपने नित नए संसाधनों से उपयुक्त होकर समाज में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है lविद्यालय में होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम शैक्षणिक व्यवस्था में सुचिता एवं समन्वय को स्थापित करते हैं, आने वाले दिनों में यह संस्थान अन्य नए उपक्रमों में स्वयं को स्थापित करता रहेगाl जिससे बच्चों में सर्वांगीण विकास किया जा सके lअपने उदबोधन में प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे हमारे देश के आगामी भविष्य हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों का अपनी कक्षाओं में विशिष्ट स्थान हासिल करते हुए समाज में एक अलग स्थान बनाने के साथ एक गौरव की बात होता है, जिसे हमारे विद्यालय के बच्चों ने करके दिखाया हैl इसी विद्यालय से बोर्ड परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त करते हुए समाज के विभिन्न उपक्रमों में अपने परचम को बच्चे लहरा भी रहे हैंl आने वाले दिनों में इस संस्थान से ही ऐसी प्रतिभाओं का वर्चस्व बना रहेगाl कार्यक्रम का सफल संचालन अंबरीश राय ,तूलिका मिश्रा,ओमप्रकाश मिश्रा एवं आस्था जायसवाल ने किया lउक्त अवसर पर उप प्रधानाचार्य अनूप विश्वकर्मा, प्रयाग नारायण शुक्ला, विवेकानंद शुक्ला, अमिय दत्त चतुर्वेदी, मिथिलेश पांडे रिमझिम सिंह ,पारुल गुप्ता राजीव गिरी ,वैभव राय, बाल गोविंद राय ,डॉक्टर मीना सिंह , नेहा राय ,सोनी मौर्या आदि सहित अन्य छात्र /छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहेl