Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पुरानी पेंशन बहाली के लिये 21 को शिक्षक करेंगे बीआरसी केन्द्रों पर मतदान

बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में संघ पदाधिकारियों की बैठक न्याय मार्ग पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि पेंशन बहाली संयुक्त मंच ‘एन.जे.सी.ए.’ राष्ट्रीय नेतृत्व केे आवाहन पर समूचे देश में आगामी 21 नवम्बर मंगलवार को जनपद के सभी बी.आर.सी. केन्द्रोें पर पुरानी पेंशन के समर्थन में मतदान कराया जायेगा। इसके लिये केन्द्रों पर जनपद के पर्यवेक्षक बैलेट बाक्स और आवश्यक प्रपत्र लेकर पहुंचेंगे। मतदान दिन में 10 बजे से आरम्भ होकर सायं 4 बजे तक चलेगा। बैलेट बाक्स मुख्यालय पर जमा होंगे। 22 नवम्बर को छूटे हुये शिक्षकों के लिये प्रेस क्लब पर शिक्षक 10 बजे से 12.30 बजे तक मतदान कर सकेंगे। इसके बाद मतगणना के बाद दिन में 2.30 बजे प्रेस वार्ता में जानकारी दी जायेगी।
बैठक में संघ पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग को लेकर आन्दोनल जारी रहेगा। मतदान प्रक्रिया में जनपद के सभी शिक्षक हिस्सा लेंगे। बैठक मंे मुख्य रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, अभय सिंह यादव, रामभरत वर्मा, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।