Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

किसान अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें-राना दिनेश प्रताप सिंह

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) बजाज चीनी मिल रुधौली के बहादुरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बभनियाँव खुर्द, कसैला, बिरऊपुर,जसईपुर व गोरईरी में शरद कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष नगर प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह ने किया। कृषक सूर्यनाथ चौधरी, कृषक रामनाथ वर्मा, कृषक रामवृक्ष चौधरी, कृषक गुरूदीन पाठक, कृषक हरि प्रकाश त्रिपाठी, कृषक राम बहोर, कृषक राम भवन कृषक, जसाई प्रसाद के प्लाट पर गन्ना बुवाई की उपस्थित किसान भाइयों को दिनेश प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें और साथ ही साथ- सांफसली की खेती करें जिससे आप लोगों की आए दोगुना हो और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो उन्होंने किसान भाइयों को बधाई दी और मिठाई तथा अंग वस्त्र देकर बुवाई कराई साथ में सहायक गन्ना अधिकारी बाल सिंधु उर्फ गगन पांडे ने किसान भाइयों से कहा कि आप लोग गन्ने के साथ-साथ इस समय साफसली के रूप में आलू गोभी टमाटर मिर्च धनिया पलक सोया मेथी प्याज लहसुन और सरसों और गेहूं की भी बुवाई कर सकते हैं जिससे आपकी आए दो गुना होगी। आप लोग ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई कीजिए और अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कीजिए। ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने पर कृषक को सिंचाई में लागत कम आती है गन्ना गिरता नहीं है। जंगली जानवरों से नुकसान कम होता है और उत्पादन लागत से बहुत अधिक प्राप्त होता है इसलिए किसान भाइयों से अपील है आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई कर आर्थिक रूप से मजबूत बने। चीनी मिल का भुगतान भी अब पूर्ण रूप से सुधार पर है और किसान भाइयों को समय-समय से भुगतान मिलता रहेगा बुवाई के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह, मदन मोहन पांडे, राकेश सिंह, जगदीश प्रसाद, शिवपूजन, संतराम, हरिशंकर, रामस्वरूप,चंद्रिका, हृदय राम, रमेश चंद्र, शिवकुमार, जय शंकर, राम तेज, सीताराम, हनुमान, विजय कुमार चौधरी, अजय कुमार चौधरी समेत तमाम किसान उपस्थित रहे।