Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती में मुंडेरवा फ्लाईओवर का निर्माण जल्द कराया जाएगा-मनमोहन श्रीवास्तव काजू

बस्ती। आज दिनांक 24 जून को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कल लखनऊ में आयोजित मंडल रेलवे प्रबंधक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ में डिविजनल कमेटी की बैठक में सांसद हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि के रूप में मनमोहन श्रीवास्तव काजू सदस्य पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति उपस्थित होकर माननीय सांसद द्वारा दिये गये कई प्रस्तावों पर स्वीकृति कराया।
मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा की बस्ती में मुंडेरवा फ्लाईओवर का निर्माण जल्द कराया जाएगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। और बस्ती रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सर्वे हो चुका है जिसका निर्माण जल्द शुरू होगा। पुरानी बस्ती जाम की समस्या से निजात के लिए जल्द शुगर मिल फ्लाईओवर का आर ओ बी के कार्य स्वीकृत हो चुका है निर्माण जल्द शरू किया जाएगा। गौर स्टेशन के पास दो अंडर पास बनना स्वीकृत हो गया है, और बस्ती में अत्याधुनिक गेस्ट हाउस का निर्माण स्वीकृत हो चुका है, निर्माण कार्य जारी है। बस्ती से ऐतिहासिक भगवान राम की नगरी अयोध्या को रेल से जोड़ने के क्रम में यह परियोजना रेलवे बोर्ड के पत्रांक 2018/ डब्लू-1 एनईआर सर्वे बीएसटी-एफडी फैजाबाद को दे दिया गया है। जिस पर सर्वे चल रहा है। बस्ती स्टेशन से बाहर की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क जो शहर को जोड़ती है इस सड़क का निर्माण रखरखाव नगर पालिका द्वारा कराया जाएगा रेलवे बोर्ड द्वारा अमृत भारत योजना के अंतर्गत बस्ती स्टेशन को वृहद रूप से विकसित किए जाने का कार्य स्वीकृत किया जा चुका है। जिससे स्टेशन का फैलाव होगा। बस्ती में 3 बडी ट्रेनों के ठहराव के लिए लगभग लगभग स्वीकृति बन चुकी है। जो जल्द ही रेलवे द्वारा घोषणा कर दी जाएगी। ऐसे लगभग 1 दर्जन बड़ी योजनाओं की स्वीकृति रेलवे बोर्ड द्वारा की गई है।