Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

कुर्मी महासभा ने राज्यपाल को भेजा 3 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती । भारतीय कुर्मी महासभा के प्रान्तीय संगठन सचिव आर.के. सिंह पटेल के संयोजन में महासभा पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि उत्तर प्रदेश में होने वाली सभी प्रकार की भर्तियों में ओ.बी. सी. एवं एस.सी.एस.टी. के अभ्यर्थियों को खुली श्रेणी में चयनित किया जाय।
महासभा जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि ओ.बी. सी. एवं एस.सी.एस.टी. के अधिकारों को समाप्त करने का सुनियोजित षड़यंत्र चल रहा है। न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर मामले को उलझाया जा रहा है जिससे अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में असुविधा हो रही है। कहा कि आरक्षण प्रक्रिया में उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय को लागू करने के साथ ही सरकार अपना मुकदमा वापस लेकर ओ.बी. सी. एवं एस.सी.एस.टी. अभ्यर्थियों के अधिकारों की रक्षा करे।
ज्ञापन सौंपने वालों में महासभा के महासचिव शीतला पटेल के साथ ही कृष्ण चन्द्र चौधरी, डा. श्याम नरायन चौधरी, एडवोकेट बालकृष्ण पटेल, राजकुमार कन्नौजिया, रघुवीर, राधेश्याम चौधरी, डा. जे.एन. पटेल आदि शामिल रहे।