Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

आर्थिक तंगी से जूझ रहे रोजगार सेवकों ने बहादुरपुर ब्लाक में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात रोजगार सेवकों को विगत छ:माह से मानदेय नहीं मिला है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे रोजगार सेवकों ने बहादुरपुर ब्लाक में बीडीओ वर्षा बंग को ज्ञापन सौंपकर मानदेय जल्द दिलाए की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे रोजगार सेवकों ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों पर तैनात हम सभी रोजगार सेवक पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम कर रहे हैं। विभागीय लापरवाही के चलते बीते छ:माह से उन्हें मानदेय नही मिला है। ब्लाक अध्यक्ष मनोज मिश्रा समेत अन्य रोजगार सेवकों ने कहा है कि मानदेय न मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और आगामी दिवाली भी फीकी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शासन का आदेश है कि समय रहते रोजगार सेवकों को मानदेय दिया जाए, फिर भी जिम्मेदार इस ओर बिलकुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। कहा कि रोजगार सेवकों की समस्या को अनदेखा कर अपने दायित्वों पर जिम्मेदार खरे नहीं उतर रहे । रोजगार सेवकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है की उन्हें बकाया मानदेय का भुगतान तत्काल कराया जाए, जिससे उनकी आर्थिक समस्या दूर हो सके।मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि दीपावली जैसे त्योहार को ध्यान में रखते हुए यदि समय पर रोजगार सेवकों को मानदेय नहीं दिया गया तो संगठन तालाबंदी, धरना प्रदर्शन व आमरण अनसन करने पर मजबूर होगा। ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि मांग न पूरी होने पर कलमबंद हड़ताल किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में
राजेश कुमार यादव, मनोज, राम किशुन, अब्दुल कय्यूम,अनिल यादव, घनश्याम, अशोक कुमार, नितेश, फूलचंद, पंकज, शिवशंकर, इंद्रेश, राकेश यादव, अवधेश यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस बाबत बीडीओ बहादुरपुर वर्षा बंग ने कहा कि कागजी कार्यवाही पूरी हो गयी है।जैसे ही मानदेय आता है जल्द ही भुगतान कराया जाएगा।