Friday, May 24, 2024
बस्ती मण्डल

यात्रा का कई स्थानों पर हुआ स्वागतः मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करने पर जोर

बस्ती। गुरूवार को 12 प्रमुख मांगों को लेकर बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा व्यापारियों के समस्याओं के समाधान और जागरूकता हेतु कम्पनीबाग से पाण्डेय बाजार मारवाडी मंदिर तक व्यापारी संवाद यात्रा निकाली गई। जनता होटल, शालीमार मार्केट, बाटा गली, पुलिस चौकी गांधीनगर, साहू मार्केट, दरिया खां, कटेश्वर पार्क, रोडवेज तिराहा, पाण्डेय स्कूल, दक्षिण दरवाजा, राधा कृष्ण मंदिर, पी.सी. ज्वेलर्स, मंगलबाजार, करूआ बाबा, नई बाजार,पाण्डेय बाजार आदि स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत करते हुये संघर्ष पर जोर दिया गया।
यह जानकारी देते हुये महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने बताया कि अध्यक्ष आनन्द राजपाल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में व्यापारी पद यात्रा में शामिल हुये और जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष की धार को तेज करने पर जोर दिया।
महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने बताया कि गुरूवार को निकली संवाद यात्रा में जिला परिषद द्वारा वसूले जा रहे सी.पी. टैक्स (वैभव कर) समाप्त किया जाने, नगर पालिका परिषद द्वारा जारी लाइसेंस शुल्क समाप्त करने, बाट माप विभाग द्वारा बाट मााप पर मोहर लगाने की अवधि 5 वर्ष किये जाने, जी. एस. टी. 2017-18 में मिस मैच या आई.टी.सी. के नाम पर व्यापारी उत्पीड़न बन्द कर उसे माफ करने, नगर पालिका परिषद द्वारा गृहकर, जलकर जो 2021 में बोर्ड ने पास किया उसे 2017 से बढ़ा कर वसूला जायेगा, नये पालिका बोर्ड द्वारा इसे निरस्त कर नये सिरे से नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए पास किये जाने, विद्युत विभाग कमर्शियल व घरेलू के नाम पर विद्युत कनेक्शन की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द करने, नगर पालिका क्षेत्र में स्थिति नगर पालिका की दुकानों का नगर पालिका परिषद द्वारा असंवैधानिक तरीके से किराए बढ़ोतरी को वापस लिये जाने, बस्ती शहर में मालवीय रोड, स्टेशन रोड, रौता चौराहा से गौरी दत्त धर्मशाला रोड, रौता चौराहा से ब्लाक रोड का निर्माण अविलम्ब कराये जाने, शहर से छुट्टा जानवरों सांड आदि और बन्दरों को पकड़वा कर इनके आतंक से मुक्ति दिलाने और यदि बन्दरों और सांडो के द्वारा किसी प्रकार का नुकसान होता है तो उसका मुआवजा दिलाये जाने, व्यापारी स्वास्थ्य बीमा लागू करने, व्यापारियों से सम्बन्धित विभागों में व्यापारी सेल का गठन किये जाने आदि की मांग को लेकर संवाद बनाया गया। अति शीघ्र नये संघर्ष के रणनीति की घोषणा की जायेगी।
बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने बताया कि व्यापारी संवाद यात्रा में मुख्य रूप से कुन्दन लाल वर्मा, धर्मेन्द्र चौरसिया, प्रभात सोनी, नीरज कसौधन, सुनील गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, ऋषभ गुप्ता, अशोक निगम, मनोज जायसवाल, हिमांशु, मनोज गुप्ता, ओम प्रकाश चौधरी, एहसानुल्लाह कैफ, आशुतोष पाण्डेय, अदालत प्रसाद, वैजनाथ अग्रहरि, अवधेश गुप्ता, अमरदीप पाण्डेय, सचिन मिश्र, डब्बू श्रीवास्तव, भोला गुप्ता, शम्मू खान, राजन गुप्ता, बुद्धिलाल, लालजी, मो. नूर, आदित्य कुमार, सुरेश साहू, छोटू, कृष्णा सोनी, मनोज सर्राफ, गौरव गुप्ता, विश्वनाथ सोनी, राम कृष्ण सोनी, लाला साहू, प्रतीक बथवाल, विवेक सोनी के साथ ही संगठन के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हिस्सा लिया।