Wednesday, June 5, 2024
बस्ती मण्डल

लालगंज पुलिस ने शान्ति कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 04 व्यक्तियों का किया चालान

बस्ती, बानपुर (मुकेश कुमार) मंगलवार को पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी रूधौली प्रीती खरवार के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लालगंज जितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में शान्ति भंग की आशंका को देखते हुए लालगंज पुलिस ने 04 अभियुक्त पिंटू शर्मा पुत्र लालमन उम्र 22 निवासी रौता थाना लालगंज ,अजीत कुमार पुत्र अवध राज उम्र 28 निवासी अगया थाना वाल्टरगंज ,नईम अली पुत्र मंसफ उम्र 40 निवासी बखिरा उर्फ बाघनगर थाना बखीरा संतकबीरनगर, रणजीत कुमार पुत्र हरिश्चंद्र चौहान उम्र 25 निवासी चित्राखोर थाना लालगंज जनपद बस्ती को धारा 151/107/116 CrPc के तहत गिरफ्तार कर पेश करने हेतु न्यायालय एसडीएम सदर बस्ती के समक्ष रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल, उ0नि0 इंद्रेश यादव ,
का0 पंकज सिंह, रजनीश यादव, प्रशांत सिंह थाना लालगंज आदि लोग मौजूद रहे