Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

समर कैम्प में गतिविधियों के माध्यम से सीख रहे बच्चे- बीएसए

बस्ती। बेसिक शिक्षा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम संस्था तथा बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वयक से कमाल कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे समर कैंप 22 मई से संचालित किए जा रहे हैं। बीएसए डॉ इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि अवकाश के दिनों में चल रहे समर कैंप बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़े रखने में मदद करेंगे और न्यूनतम अधिगम क्षति होगी। बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को भटहा तथा रिठिया के चार केंद्रों के निरीक्षण में पाया गया कि बच्चे गतिविधियों के माध्यम से आसानी से सीख रहे हैं। बीएसए ने बच्चों से पुस्तक पढ़ाया और सवाल हल करने को दिया सभी बच्चे आसानी से सवाल हल कर लिए बीएसए ने बच्चों को और बेहतर कैसे सिखाया जाए इसकी जानकारी भी दिया और तरीके भी बताए। वालंटियर द्वारा बच्चों को भाषा के खेल अक्षर से शब्द ,सोच सोच सूची, फायर इन द माउंटेन ,मेरा साथी कौन गतिविधियां कराई गई। प्रथम संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर कृपा शंकर यादव ने बताया गया कि जनपद में 1600 समर कैंप विभिन्न ब्लॉकों में संचालित हो रहे हैं। प्रथम संस्था के कम्युनिटी मोबिलाइजर जयराम सहयोगी और दीपांजलि, नेहा, दिपाली, रेखा, सुधा समर कैंप में बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रही हैं।