Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व आयरन लेडी इंदिरा गांधी की गई याद

बस्ती, बानपुर (मुकेश कुमार) मंगलवार को संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में देश की एकता और अखंडता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई गई । राष्ट्रीय एकता दिवस पर बच्चों व प्रबंध समिति के सदस्यों अभिभावकों को शपथ दिलाया गया ।मैं सत्य और निष्ठा से शपथ लेता हूं कि राष्ट्र की एकता और अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा। और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा । मै यह शपथ अपने देश की एकता अखंडता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सकता है ।मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य और निष्ठा से संकल्प करता हूं ।
इस अवसर पर शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई ।
पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष वर्तमान ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, ब्लाक व्यायाम शिक्षक राम अक्षैबर चौधरी ,राम सहाय, अनुपम मिश्र, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रंजना देवी ने माँ सस्सवती व सरदार वल्लभ भाई पटेल, आचार्य नरेन्द्र देव ,श्रीमती इंदिरा गाँधी के चित्र के पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया ।इस अवसर पर बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता ,दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, खो खो ,रंगोली ,योगा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक मोहम्मद इकबाल ,अनुपम, मिश्रकमलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, विनय शंकर पांन्डेय,ऋषभ कुमार, बालेंद्र, सुनीता चौधरी ,सुनीता यादव, विनय कुमार शर्मा, रंजना देवी, प्रबंध समिति के सदस्य गण तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे । इस अवसर पर 5 नवम्बर 2023 को होने वाले राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्र वृत्ति परीक्षा का पूर्व द्वितीय चरण में परीक्षा सम्पन्न हुआ ।