Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

सामूहिक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

बभनान/गोण्डा।(रवि कौशल)मनकापुर एसडीएम कीर्तिप्रकाश भारती व तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा की अगुवाई में लेखपाल, राजस्व निरीक्षक , डिग्री कालेज के प्रोफेसर ,आदि लोगों की सामूहिक मतदाता जागरूकता रैली तहसील से पांच बजे शाम को निकाली गयी। रैली तहसील से निकलकर मनकापुर-नबाबगंज मार्ग पर सीएचसी, ब्लाक, रेलवे क्रासिंग, गायत्री नगर, पटेल नगर,सुभाष नगर, सब्जी मंडी होते हुए एसबीआई बैंक, शास्त्री नगर, गांधी नगर होते हुए मंगल भवन तिराहा होते हुए सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के आवास के सामने से होकर पीलखाना होते हुए पुनः तहसील परिसर में जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय बभनान के सैन्य विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा सुरेन्द्र कुमार पान्डेय, लेखपाल संघ की अध्यक्षा स्नेहलता विश्वकर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल प्रेमशंकर आर्य, रमोराम शुक्ल ,अनुराग उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे। उपरोक्त रैली से पूर्व एस डी एम मनकापुर द्वारा गौरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के कोऑर्डिनेटर एवं कॉलेज प्रतिनिधियों की एक कॉन्फ्रेंस अपने कक्ष में आयोजित करके मतदाता जागरूकता के संबंध में दिशा- निर्देश दिए एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा की उन्होंने कॉलेजों में वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष की स्थापना, मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता बनने हेतु प्रारूप 6 को भरने और छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान हेतु प्रतिज्ञा पत्र भरनेआदि पर विशेष बल दिया उन्होंने कॉलेजों में कैरियर काउंसलिंग केंद्रों की स्थापना पर भी चर्चा की । उप जिलाधिकारी द्वारा आचार्य नरेंद्र देव किसान पी जी कॉलेज बभनान गोंडा में हो रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ल एवं डॉ सुरेंद्र कुमार पांडे के साथ महाविद्यालय परिवार के सहयोग की प्रशंसा की।