Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेश

वीर एकलव्य NGO ने विद्यार्थियों की कैरियर गाइडेंस काउंसिलिंग की

आगरा | फतेहाबाद में वीर एकलव्य सेवा संस्था एन० जी०ओ० के बैनर तले फतेहाबाद में प्रदीप वर्मा जी की आर०वी० कोचिंग संस्थान फतेहबाद में संस्था के सदस्यों ने विद्यार्थियों की कैरियर गाइडेंस काउंसिलिंग की, मुख्य अतिथि के रुप में डॉ०लवकुश वर्मा जी एम०बी०बी०एस० ने विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा के बारे में बेहतर कैरियर गाइडेंस काउंसिलिंग की साथ ही अन्य काउंसलर के रुप में, डॉ०विनोद कुमार, अध्यापक पीतम सिंह जी आदि ने छात्र छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए कैरियर गाइडेंस काउंसिलिंग की साथ ही कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों कक्षा में प्रथम स्थान पर होने पर डॉ० लवकुश जी ने मेडल पहनाकर पुरुषकृत किया |

संस्था के अध्यक्ष ई०विकाश वर्मा ने वीर एकलव्य सेवा संस्था NGO के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगरा में NGO मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता अभियान, सामाजिक कुरुतिया आदि पर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और संस्था आगे भी कार्य करता रहेगा साथ ही संस्था के संस्थापक सदस्य श्री भूरी सिंह जी ने 19 नम्बर 2023 को फतेहाबाद में होने वाली शिक्षा प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया सभी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया |

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव एड०अवधेश मझवार ने किया जिसमें बताया की आज के कार्यक्रम का श्रेय कोचिंग संस्थापक प्रदीप वर्मा जी को जाता है कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र छात्राएं उपस्थित हुऐ कुल मिलाकर कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा |

इस मौके पर डॉ०लवकुश वर्मा,डॉ० विनोद कुमार, ई०विकाश वर्मा, एड०अवधेश मझवार, पीतम निषाद, भूरी सिंह, कृष्ण कुमार, प्रदीप वर्मा, रामवीर सिंह, पुरूषोत्तम बघेल, इंद्रजीत डॉ०अजय आदि मौजूद रहे|

प्रस्तुति -अवधेश कुमार निषाद मझवार
ग्राम पूठपुरा पोस्ट उझावली
फतेहाबाद आगरा मो-8057338804