Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

आस्था के पर्व छठ पूजा में सम्मिलित हुए सदर विधायक जय चौबे, फीता काटकर विधायक ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

संतकबीरनगर।आज आस्था का पर्व छठ पूजा पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है संत कबीर नगर जिले में भी इस पर्व का खासा महत्व माना जाता है व्रती महिलाएं इस दिन व्रत रखते हुए अपने परिवार के सुख समृद्धि और शांति की कामना करती हैं। छठ पर्व के अवसर पर खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने समय माता मंदिर और शुगर मिल चौराहे पर स्थित घाट पर पहुंचकर कार्यक्रम का फीता काटकर विद्युत उद्घाटन किया। आरती में सम्मिलित होकर सदर विधायक जय चौबे ने लोगों के सुख समृद्धि और शांति की कामना की। आपको बता दें कि संत कबीर नगर जिले में सदर विधायक जय चौबे सबसे चर्चित विधायक के रुप में जाने जाते हैं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ हर कार्यक्रम जय चौबे की सहभागिता दीप्ति नजर आती है। इसी क्रम आज सदर विधायक चौबे ने छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए सबसे पहले विधायक जय चौबे ने समय माता मंदिर पर पहुंचकर छठ पूजा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन और फीता काटकर उद्घाटन करते हुए व्रती महिलाओं को परिवार के सुख समृद्धि और शांति की कामना की इसके बाद शुगर मिल चौराहे पर स्थित घाट पर पहुंचकर सदर विधायक जय चौबे ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए लोगों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि आस्था का पर्व छठ पूजा सभी के जीवन में सुख समृद्धि और शांति लाए सभी लोग खुशहाल रहें। कार्यक्रम के दौरान व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरि, वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत अग्रहरि, नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी, सभासद टी एन गुप्ता, ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।