Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम और कर्री गाव पहुंचे समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर।आज पूरे देश में आस्था का पर्व छठ का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है संत कबीर नगर जिले में भी इस पर्व का खासा महत्व है छठ पर्व को देखते हुए जिले के वरिष्ठ समाजसेवी सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी विभिन्न कार्यक्रमों में आमंत्रित रहे । जहां ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम में जाते समय डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का बलराम यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया वहीं जगह-जगह लोगों ने डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को फूल माला पहनाते हुए स्वागत किया कार्यक्रम में पहुंचकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की ।पौराणिक एवं दिव्य शिव स्थली तामेश्वरनाथ धाम और कर्री गाव स्थापित छठी माता की बेदी पर जब मां सरस्वती के सपूत एवं जिले के प्रमुख समाजसेवी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने द्वीप प्रज्जवलित करके छठ पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो मौजूद हजारों भक्तों के जयकारे से वातावरण गूंजायमान हो उठा। दुल्हन की तरह सजी शिव नगरी भी मानों छठी माता के स्वागत को पुल्कित नजर आ रही थी। चारो दिशाओं से व्रती महिलाओं की आस्थावान भक्तों का पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी था। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही आयोजक मण्डल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। छठी माता की बेदी पर डा चतुर्वेदी ने द्वीप प्रज्जवलित करके उनका आह्वान किया। सुहागिन माताओं की निष्ठा और आस्था के सजीव चित्रण ने माहौल को भक्ति मय बना दिया। अपने संबोधन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा तामेश्वरनाथ धाम के परिसर मे शक्ति स्वरूपा छठी माता की उपासना का विशेष महत्व है। उन्होंने व्रती महिलाओं और भक्तों से जिले की खुशहाली और तरक्की के लिए भी प्रार्थना करने की अपील किया। उन्होंने आयोजक मण्डल को शिवधाम के गुंबद को गगनचुंबी और ऐतिहासिक बनाने मे पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। आयोजक मण्डल द्वारा महाछठ महोत्सव के भव्य आयोजन तामेश्वर नाथ मे 51 हजार रूपये और कर्री गाव में 21 हजार का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। इससे पहले भजन गायक गोरखनाथ मिश्र द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना की सुरमई प्रस्तुति से समूचा पांडाल मंत्रमुग्ध हो उठा।वही कर्री गाव में दिल्ली से आये हुए कलाकारों को भी डॉक्टर उदय ने पुरस्कार देकर सम्मनित किया। इस दौरान राघवेंद्र तिवारी उर्फ रिंटू तिवारी आयोजक मण्डल के प्रमुख ग्राम प्रधान नरेन्द्र भारती, देवेन्द्र भारती, परमात्मा पाण्डेय, युवा समाजसेवी दानिश खान, सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, सुभाष तिवारी, निहाल चन्द पाण्डेय, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, राम अशीष यादव, राजकुमार यादव, शंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।