Monday, June 24, 2024
बस्ती मण्डल

SURYA सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गयी गांधी-शास्त्री जयंती

संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व समस्त शैक्षणिक संस्थानों पर पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। तो सूर्या एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी व प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती, लाल बहादुर शास्त्री, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया।
इस दौरान प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहे हैं। बापू भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धांत पर रखी गई थी। आज ही के दिन भारत के दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन है वह अपने जीवन में अप्रतिम सादगी, नैतिकता के लिए जाने जाते हैं, शास्त्री जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सार्वजनिक जीवन मूल्यों को राजनीति की दूसरी पीढ़ी तक अंतरित किया था। साथ ही साथ प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ भारत अभियान जिसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाना है। महात्मा गांधी जी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था । यह परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने आप में लागू करें। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के मालवीय स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी को याद करते हुए कहा कि पूर्वांचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी को लोग आज भी बड़े शिक्षाविद के नाम से याद करते हैं उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए जो संकल्प लिया था वह निरंतर आज भी चल रहा हैं। इस दौरान नितेश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, ममता पांडे, तपस्या रानी, बलराम उपाध्याय, चिंतामणि उपाध्याय, सीपी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।