सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में बापू-शास्त्री जी जयन्ती धूमधाम से मनाया गया
बस्ती। बहुत कम समय मे ख्याति अर्जित करने वाले शहर के शिवा कालोनी स्थित सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में समारोहपूर्वक मनाई गई।
राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया तथा राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। दोनों महापुरुषों के चित्र का अनावरण करके फूल माला चढ़ाई गई।
सेन्ट फ्रांसिस स्कूल की प्रवन्ध निदेशिका सुस्मिता सानू ने ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों महापुरूषो में आत्मिक बल था। दोनो महापुरूषों की कथनी, करनी और रहनी एक समान थी। दोनों ने सामान्य व्यक्ति की तरह रहते हुए देश की सेवा किया। गॉधी जी किसी प्रकार के आडम्बर में विश्वास नही रखते थे। उन्होने असमानता और भेदभाव दूर करने का प्रयास किया। पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान से युद्ध जीतकर तथा खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनकर अपने दृढ इच्छाशक्ति एवं प्रशासनिक क्षमता का लोहा मनवाया।
उन्होंने कहा कि हमे इन महापुरषो को से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी किया गया साथ मे उन्हें पुरस्कृत भी किया गया साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नन्हे मुन्नों ने प्रतिभाग भी किया।कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राए मौजूद रहे।