Tuesday, December 10, 2024
बस्ती मण्डल

भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय समूह गान में राज कॉन्वेंट स्कूल को प्रथम स्थान

जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान एव गुरु बंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन मो. हसन डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पंकज जायसवाल जी सदस्य राष्ट्रीय परिषद भाजपा एव विशिष्ट अतिथि डा अंजना सिंह प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी द्वारा भारतमाता एव स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प एव दीप प्रज्वलन के बाद वंदेमातरम गीत से हुआ।
अध्यक्ष शिव कुमार ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा परिषद द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम बच्चो के अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य चेतना के स्वर पुस्तक से आयोजित किया जाता है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतेंद्र अग्रहरी ने परिषद का परिचायक हुए आज के कार्यक्रम के बारे में तथा प्रतियोगिता के नियम के बारे में जानकारी दी।
ततपश्चात तारा कॉन्वेंट, जनककुमारी इंटर कालेज, राज कॉन्वेंट, बी आर पी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट मेरी, के बच्चो द्वारा हिंदी एव संस्कृत में गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में जज की भूमिका में आये गुलाब रही जी, मो हसन की संगीत अध्यापक कनक लता जी एव अवधेश यादव ने राज कॉन्वेंट को प्रथम घोषित किया।द्वितीय स्थान पर सेंट मैरी स्कूल एव तृतीय स्थान पर बी आर पी इंटर कालेज की घोषणा की।सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो एव प्रसस्थि पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात गुरु शिष्य सम्मान की परंपरा कार्यक्रम गुरु बंदन कार्यक्रम में ताईकानडो गुरु संजीव साहू जी उनके शिष्य सौभाग्य साहू, वैदिक गणित के आचार्य संजय पाठक जी शिष्य अनन्या साहू, सतीश सिह, अन्य को भी परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पंकज जायसवाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम मूल रूप से राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत है इससे बच्चों के अंदर गीत संगीत के साथ राष्ट्र भाषा हिंदी और संस्कृत को बढ़ावा मिलेगा।
बिशिष्ट अतिथि डॉ अंजना सिंह ने कहा कि बच्चो के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है।
प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति दिलीप जायसवाल ने कहा कि संस्था द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम बच्चों के मन राष्ट्रीय भावना संस्कार और सेवा कार्य ही प्रमुख है।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष और कार्यक्रम समूहगान प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रमुख लोकेश गुप्ता जी ने बताया की स्थापना कॉल से ही परिषद देश हित में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य करती रहती हैं।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता,शरद पटेल,अवधेश गिरी, गुरूवंदन छात्र अभिनन्दन के प्रकल्प प्रमुख ऋषि श्रीवास्तव, विभिन्न विद्यालय संगठनो से आये अध्यापक,अभिभावक, एव विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से मानिक चन्द्र सेठ, सतीश रघुवंशी,विवेक सिंह , कुंवर प्रदीप सिंह, महिला संयोजिका स्वेता अग्रहरी, बबिता जायसवाल, ममता साहू,पूनम श्रीवास्तव निशा गिरी, मीनू श्रीवास्तव,रेखा गुप्ता, ज्योति वर्मा, संजू पटेल,वंदना सिह, प्रीति गुप्ता, कोषाध्यक्ष शरद साहू,गणेश साहू ,संजय अस्थाना, संतोष अग्रहरि, महेंद्र चौधरी,अतुल सिंह,विकास गुप्ता,शिवा वर्मा, राजीव श्रीवास्तव सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया।कार्यक्रम संयोजक डॉ दिवाकर गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।