Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

ब्लूमिंग बड्स एवं प्रभादेवी महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया विविध कार्यक्रम

-कलेक्ट्रेट पर ब्लूमिंग बड्स स्कूल के बच्चों संग डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने स्वच्छता का दिया संदेश, बच्चों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया साफ सफाई

संतकबीर नगर : ब्लूमिंग बड्स स्कूल एवं प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के संयुक्त तत्वाधान में शासन एवं प्रशासन की मंशा के अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिलाधिकारी कार्यालय पर विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवं संस्था कर्मियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी कोऑर्डिनेटर विजय कुमार राय ने स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो प्रदान कर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए स्वच्छता से संबंधित बहुत सारी जानकारियां साझा किया, जिसमें स्वच्छता अभियान, स्वच्छता के नियम, स्वच्छता को लेकर जागरूकता इत्यादि पर विशेष बल दिया. डीएम महेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बच्चो के कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान की। कार्यक्रम से उत्साहित विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम व्यक्ति के सामाजिक एवं चारित्रिक विकास को संबल प्रदान करते हैं, हमें हमेशा एक दूसरे के साथ आपसी सौहार्द को बढ़ाने में मदद करता हैl विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि बालक के संपूर्ण विकास में विद्यालय की अहम भूमिका होती है जिसमे नैतिक गुणों का विकास, सामाजिक संवेदना का विकास एवं मानवीय मूल्यों को समझने एवं उन्हें क्रियान्वित करने में सचेत्ता आती है
इसी क्रम में ब्लूमिंग बड्स इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच खलीलाबाद में मुख्य अतिथि के तौर पर सीओ खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु हरीझंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत कर वृक्षारोपण किया। संस्था के प्रधानाचार्य दिनेश पांडे ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बरदहिया बाजार स्थित कबीर की प्रतिमा तथा उसके इर्द _गिर्द साफ सफाई की, उक्त अवसर पर डॉ प्रमोद त्रिपाठी, रवि प्रताप सिंह राजेश कुमार पांडे, नागेंद्र सिंह, विनोद मिश्र डॉ अमरनाथ पांडे अनूप विश्वकर्मा प्रयाग नारायण शुक्ला विवेकानंद शुक्ला रिमझिम सिंह नेहा राय ओमप्रकाश मिश्रा सुशील तिवारी पारुल गुप्ता सच्चिदानंद उपाध्याय हेमंत त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहेl