Thursday, November 14, 2024
बस्ती मण्डल

ग्राम प्रधान ने हरी झंडी दिखकर प्रभातफेरी का किया शुभारंभ

बस्ती। पू0मा0वि0 करमागजा,करियापार राउत, बस्ती-सदर, बस्ती के बच्चों द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर ग्राम सभा में प्रभातफेरी निकाली गयी। ग्राम प्रधान अभिषेक प्रेमी ने झंडी दिखा कर आयोजन का शुभारंभ किया। प्रभातफेरी का संचालन सहायक अध्यापक संतोष जायसवाल एवं प्रशिक्षित अध्यापक आकाश कुमार ने किया। इसमें साधना,खुशी यादव,अंशिका,अनीता यादव,लक्ष्मी,कौशल,सायरा,आलोक,अमर,राज,शुभम,दिव्या,आनंद राव,मीनू,प्रीती सहित अनेक बच्चों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में संजय कुमार, निलेश भारती,प्रभुनाथ का विशेष योगदान रहा।