Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

नदी में नहाने गए तीन बच्चे एक की हुई मौत दो को सुरक्षित निकाला

सोनहा/बस्ती। उफनाती हुई नदी में नहाने के लिए गए 3 व्यक्ति पानी में डूबने से एक की हुई मौत 2 को सुरक्षित निकाला गया, बस्ती जनपद के थाना सोनहा के अंतर्गत ग्राम चौरा में 3 व्यक्ति पानी में नहाने के लिए गए अचानक तीनों व्यक्त डूबने लगे आस पड़ोस में खड़े कुछ लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी,सूचना मिलते ही ग्राम चौरा मे नहाते समय डूब रहे व्यक्तियों को तत्काल प्रभारी निरीक्षक सोनहा मयफोर्स तथा थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दो व्यक्ति को जिंदा बचा लिया व एक व्यक्ति पानी में डूब गया था जिसको प्रभारी निरीक्षक सोनहा तथा नाविकों की मदद से शव को पानी से निकाल लिया गया मृतक का नाम राम नयन गुप्ता पुत्र बुद्धि राम गुप्ता उम्र लगभग 32 वर्ष ग्राम अमरोली सोमाली टोला चिरैयाडार थाना सोनहा बस्ती है।